जौनपुर में मुठभेड़ के बाद गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय गो-तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। मौके से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

पवारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार रात्रि गश्त के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध बदमाश कुंवरपुर होकर बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंवरपुर-बंधवा मार्ग स्थित बरेठी नहर पुलिया के पास घेराबंदी की।

कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का संकेत देने पर उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह गिर पड़ा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज यादव के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित गौरा माफी गांव का निवासी है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार के अनुसार, आरोपी एक शातिर गो-तस्कर है और उस पर जौनपुर एवं प्रतापगढ़ जनपद में कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read News: दिल्ली में पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों पर रोक बरकरार, CAQM करेगा पुनर्विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here