बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह आरती के बाद तेज बारिश के दौरान अस्थायी टेंट गिर पड़ा, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर निवासी श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे। गुरुवार सुबह आरती के बाद सभी श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे एकत्रित हो गए थे। इसी दौरान टेंट का लोहे का एंगल गिर पड़ा, जो उनके ससुर श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) के सिर में लग गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में राजेश कुमार के अलावा सौम्या, पारुल, उन्नति समेत आठ लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिवस पर दर्शन के लिए आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Read News: दिशा सालियान केस: आदित्य ठाकरे से माफी मांगें फडणवीस- संजय राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here