मुलायम मुसलमानों के हितैषी थे, अखिलेश स्वार्थी: मौलाना शहाबुद्दीन 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजकल उत्तर प्रदेश में चल रही समाजवादी पार्टी के पीडीए की बैठकों में मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा की जा रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पीडीए को मजबूत करने की तैयारी में जुटे सपा प्रमुख के स्वभाव को उन्होंने स्वार्थी बताया है।

मौलाना ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जब सार्वजनिक मंच से बोलते हैं तो मुस्लिम समुदाय का जिक्र नहीं करते, जबकि बंद कमरे में मुस्लिम नेताओं से मिलते समय वे बार-बार ‘मुसलमान’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उनका कहना है कि इससे पता चलता है कि अखिलेश यादव के दोहरे मिजाज हैं, जो किसी भी समाज के लिए लाभकारी नहीं हो सकते।

मौलाना ने तुलना करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक स्पष्टवादी और सभी वर्गों के हितैषी नेता थे। वे मुस्लिम धर्मगुरुओं का सम्मान करते थे और समाज के हर तबके को साथ लेकर चलते थे। वहीं, वर्तमान सपा अध्यक्ष मुस्लिम समुदाय की समस्याओं पर आवाज नहीं उठाते और न ही लोकसभा- विधानसभा में मुस्लिम मुद्दों की पैरवी करते हैं। मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं होता, इसलिए मुस्लिम समुदाय उन्हें अपना हमदर्द नहीं मानता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here