कन्याकुमारी (तमिलनाडु)। कोलेचेल क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसने कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहे एक डाइट ट्रेंड को फॉलो करना शुरू किया था। मृतक की पहचान शक्तिश्वरन के रूप में हुई है, जो हाल ही में कॉलेज में दाखिला लेने वाला था और वजन कम करने को लेकर बेहद गंभीर था।
परिजनों के अनुसार, शक्तिश्वरन पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय था, लेकिन हाल ही में उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर केवल लिक्विड डाइट लेना शुरू कर दिया था। उसने किसी डॉक्टर से सलाह लिए बिना न केवल भोजन की आदतें बदलीं, बल्कि दवाएं और वर्कआउट भी शुरू कर दिए।
सांस लेने में तकलीफ के बाद बेहोश हुआ छात्र
गुरुवार को युवक ने परिजनों से बताया कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। इससे पहले कि परिवार कुछ समझ पाता, वह अचेत होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का मानना है कि लगातार लिक्विड डाइट, दवाओं का सेवन और अचानक शुरू किया गया व्यायाम ही उसकी जान का कारण बना। परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से ठोस भोजन से परहेज कर रहा था और सिर्फ फल एवं जूस पर निर्भर था।
वजन को लेकर था तनाव
परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि शक्तिश्वरन कॉलेज में दाखिले से पहले अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चिंतित था और वह इसे जल्द से जल्द कम करना चाहता था। इसी मानसिक दबाव में उसने ऑनलाइन वीडियो से डाइट प्लान अपनाया, लेकिन यह प्रयोग उसके लिए घातक साबित हुआ।