डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर हाल के दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में एक नाम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का है, जिसके स्टॉक्स ने बीते एक महीने में 25% से ज्यादा और पिछले तीन महीनों में करीब 46% का शानदार रिटर्न दिया है। बुधवार को भी यह रफ्तार बरकरार रही और BEL का शेयर 4% की तेजी के साथ ₹379 तक पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
क्या BEL में निवेश करना अभी भी फायदेमंद रहेगा?
अब सवाल यह है कि क्या BEL आने वाले समय में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे पाएगा? ब्रोकरेज फर्म नुवामा की मानें तो BEL का स्टॉक आगे चलकर ₹430 तक जा सकता है। इस फर्म ने BEL पर बाय कॉल बरकरार रखी है। इससे पहले नुवामा ने ₹350 का टारगेट दिया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
क्यों मिल रहा है स्टॉक को सपोर्ट?
BEL के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 30.6% रहा, जो कि बाजार के अनुमानित 24.7% को काफी पीछे छोड़ गया। कंपनी ने बताया है कि उसका रेवेन्यू 15% और ऑपरेटिंग मार्जिन 27% तक बढ़ सकता है, जिससे कंपनी के भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं।
नुवामा का नजरिया
ब्रोकरेज का मानना है कि अगर BEL समय पर अपने मौजूदा ऑर्डर की सप्लाई और डिलीवरी पूरी करता है, तो कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा और स्टॉक को री-रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के पास 1 अप्रैल 2025 तक ₹71,650 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जिसमें 359 मिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल हैं।
मार्च तिमाही के मुख्य आँकड़े
- चौथी तिमाही में BEL का नेट प्रॉफिट 18% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹2,127 करोड़ रहा।
- कुल आय (Total Income) बढ़कर ₹9,344 करोड़ तक पहुंच गई।
- ऑपरेशनल रेवेन्यू 7% की सालाना वृद्धि के साथ ₹9,150 करोड़ रहा।