अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटाएं जरूरी कार्य

अगस्त महीने में बैंकिंग से जुड़े कार्यों की योजना सावधानीपूर्वक बनाना जरूरी होगा, क्योंकि इस माह कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक अवकाश (रविवार और शनिवार) के साथ-साथ प्रमुख त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में नकद लेन-देन, चेक क्लियरिंग, ऋण प्रक्रिया या अन्य बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता वाले ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने कार्य पूरे कर लें।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त में दो शनिवार और पांच रविवार के अतिरिक्त रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार छुट्टियों के चलते ग्राहकों को असुविधा न हो, इसके लिए पहले से सतर्क किया जा रहा है।

अगस्त माह में छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है:

  • रविवार: 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त
  • शनिवार: 9 अगस्त (द्वितीय शनिवार), 23 अगस्त (चतुर्थ शनिवार)
  • त्योहार: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 16 अगस्त (कृष्ण जन्माष्टमी)

इन तिथियों पर कई बार बैंक दो से तीन दिन लगातार बंद रहेंगे, जिससे दैनिक लेन-देन और शाखा आधारित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं इन अवकाशों के दौरान भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। बैंक उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इन तारीखों से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here