कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत में बुधवार को एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा एक ग्रामीण इलाके क्यूरासिका के पास हुआ, जिसमें विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। दुर्घटनाग्रस्त विमान सरकारी एयरलाइन साटेना का बताया गया है।
स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले आसमान से विमान गिरते देखने के बाद प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद राहत एवं बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि जब टीमें वहां पहुंचीं, तब तक किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं थी। कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई।
यह विमान कुकूता शहर के एयरपोर्ट से ओकान्या के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी और उसे पहाड़ी क्षेत्र ओकान्या पहुंचना था, जहां तक सामान्य रूप से करीब 40 मिनट का समय लगता है।
विमान में कुल 13 यात्री और दो क्रू मेंबर मौजूद थे। मृतकों में सामाजिक कार्यकर्ता डायोजेनेस क्विंटेरो भी शामिल थे, जो अपने क्षेत्र में आंतरिक संघर्ष से प्रभावित लोगों की ओर से आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत से स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान का पंजीकरण नंबर HK-4709 बताया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा तकनीकी खराबी, खराब मौसम या किसी अन्य वजह से हुआ। संबंधित एजेंसियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।