नई दिल्ली: दिवाली से कुछ दिन पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आम लोगों और विशेषकर मिडिल क्लास के लिए दो नई इंश्योरेंस योजनाओं की घोषणा की है। ये दोनों योजनाएं पूरी तरह से रिस्क-फ्री हैं और शेयर बाजार या बोनस से जुड़ी नहीं हैं। LIC के अनुसार इन योजनाओं का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा और बचत की सुविधा प्रदान करना है।

नई योजनाएं और लाभ
LIC ने 14 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये योजनाएं 15 अक्टूबर से उपलब्ध होंगी। योजनाएं व्यक्तिगत जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं।

  1. एलआईसी जन सुरक्षा
    यह योजना विशेष रूप से लोअर इनकम वर्ग के लिए तैयार की गई है। यह नॉन-पार्टीसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस योजना है, जिसका मतलब है कि इसमें शेयर बाजार या बोनस का कोई संबंध नहीं है। माइक्रो इंश्योरेंस के तौर पर यह कम प्रीमियम पर उपलब्ध है और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के साथ आती है।

  2. एलआईसी बीमा लक्ष्मी
    बीमा लक्ष्मी भी नॉन-पार्टीसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड योजना है। यह लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग का मिश्रित विकल्प प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन सुरक्षा के साथ-साथ मैच्योरिटी पर लाभ देना है।

शेयर बाजार में एलआईसी की स्थिति
दो नई योजनाओं की घोषणा के बाद एलआईसी के शेयर में बढ़त देखी गई। शेयर की कीमत 904.15 रुपए के उच्चतम स्तर और 893.45 रुपए के न्यूनतम स्तर पर पहुंची, जबकि पिछला बंद भाव 897.25 रुपए था। हालांकि सालाना आधार पर एलआईसी के शेयर में 6 फीसदी और वर्ष प्रारंभ से अब तक 0.5 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन पिछले छह महीनों में शेयर में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

एलआईसी की ये नई योजनाएं दिवाली के अवसर पर मिडिल और लोअर इनकम वर्ग के लिए वित्तीय सुरक्षा का नया विकल्प लेकर आई हैं।