नई दिल्ली। पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री मैंडी ठक्कर और उनके पति शेखर कौशल का वैवाहिक रिश्ता अब कानूनी रूप से समाप्त होने की प्रक्रिया में पहुंच गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसे शुक्रवार को अदालत ने स्वीकार कर लिया।

मैंडी की ओर से पेश हुए सेलिब्रिटी वकील ईशान मुखर्जी ने पुष्टि की कि फैमिली कोर्ट ने तलाक के पहले मोशन को मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आपसी समझौते से जुड़ी शर्तों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, क्योंकि सेटलमेंट की जानकारी गोपनीय रखी गई है।

सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी दोनों ने बिना किसी विवाद के अलग होने पर सहमति जताई थी और इसी आधार पर संयुक्त याचिका दायर की गई। यह सुनवाई दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय स्थित फैमिली कोर्ट में हुई, जहां दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए। पहले मोशन की मंजूरी के साथ ही मामला आपसी सहमति से तलाक की तय कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ गया है।

ब्रिटेन में जन्मीं और भारतीय मूल की अभिनेत्री मैंडी ठक्कर ने पंजाबी सिनेमा में खास पहचान बनाई है। इसके अलावा, वह हिंदी और तमिल प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं। दमदार अभिनय और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के चलते उनकी क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फैन फॉलोइंग है।

गौरतलब है कि मैंडी ठक्कर ने 13 फरवरी 2024 को जिम ट्रेनर और सीईओ शेखर कौशल से विवाह किया था। यह शादी हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। अब दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लेते हुए इस निजी मामले को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से सुलझाने का रास्ता चुना है।