झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) के कार्यालय में हाल ही में हुई पुलिस छापेमारी को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार से निर्देश दिए हैं कि ईडी कार्यालय की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ या अन्य अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं।
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सुरक्षा चूक की स्थिति में एसएसपी रांची जिम्मेदार होंगे। यह टिप्पणी राज्य सरकार के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार पर ईडी कार्यालय में की गई जांच पर रोक लगाने के बाद सामने आई।
हाईकोर्ट ने कहा कि ईडी कार्यालय पर हुई छापेमारी प्रारंभिक तौर पर सुनियोजित लग रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त कदम उठाना आवश्यक है। अदालत ने इस मामले में सतर्क रहने और भविष्य में किसी भी सुरक्षा उल्लंघन से बचने के लिए कड़ा रुख अपनाने का निर्देश दिया है।