अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि निवेशकों के लिए कमाई के कई मौके आने वाले हैं। इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल पांच नए आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें बोराना वीव्स, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डार क्रेडिट, बेलराइज इंडस्ट्रीज और यूनिफाइड डेटा-टेक के आईपीओ शामिल हैं। इसके साथ ही, तीन कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है।

इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये 5 आईपीओ

  1. बोराना वीव्स:
    • यह आईपीओ 20 मई 2025 को खुलेगा और 22 मई 2025 को बंद होगा।
    • इस इश्यू के जरिए 144.89 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
    • बोराना वीव्स लिमिटेड कपड़ा निर्माण में विशेषज्ञता रखती है और फाइबर से फैब्रिक तक की प्रक्रिया को सहज रूप से अंजाम देती है।
  2. विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स:
    • आईपीओ की ओपनिंग डेट 20 मई 2025 और क्लोजिंग डेट 23 मई 2025 है।
    • यह 40.66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
    • कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, उत्पादन और वितरण में सक्रिय है।
  3. डार क्रेडिट:
    • यह आईपीओ 21 मई 2025 से 23 मई 2025 तक खुला रहेगा।
    • आईपीओ साइज 25.66 करोड़ रुपये है।
    • डार क्रेडिट एंड कैपिटल पर्सनल लोन, असुरक्षित और सुरक्षित एमएसएमई लोन जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।
  4. बेलराइज इंडस्ट्रीज:
    • आईपीओ की तारीख 21 से 23 मई 2025 है।
    • 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये होगी।
    • ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माण में विशेषज्ञ, बेलराइज इंडस्ट्रीज वाहनों के लिए सुरक्षा-महत्वपूर्ण और इंजीनियरिंग समाधानों में माहिर है।
  5. यूनिफाइड डेटा-टेक:
    • 22 मई 2025 को ओपनिंग और 26 मई 2025 को क्लोजिंग होगी।
    • 144.47 करोड़ रुपये के इश्यू का प्राइस बैंड 260 से 273 रुपये प्रति शेयर है।
    • 52,92,000 शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू के साथ OFS के तहत होंगे।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

  1. वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक:
    • आईपीओ 9 से 14 मई 2025 तक खुला था।
    • लिस्टिंग 19 मई 2025 को होगी।
  2. इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स:
    • आईपीओ 13 से 15 मई 2025 तक खुला था।
    • लिस्टिंग 20 मई 2025 को होगी।
  3. एक्रिशन फार्मास्युटिकल्स:
    • आईपीओ 14 से 16 मई 2025 तक खुला था।
    • लिस्टिंग 21 मई 2025 को होगी।

बीते कुछ हफ्तों से शेयर बाजार में आईपीओ की संख्या में कमी देखी गई थी, लेकिन अब बाजार में तेजी के साथ आईपीओ की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।