नई दिल्ली। केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार से सहयोग की अपील की, ताकि पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जांच तेजी से पूरी की जा सके। इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत चार अन्य लोग मारे गए थे।
मंत्री ने क्या कहा?
हादसे के एक दिन बाद नायडू ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने दुर्घटनास्थल तक पहुंच, स्थानीय प्रशासन और एजेंसियों के साथ समन्वय समेत अन्य आवश्यक कदमों के लिए राज्य सरकार का सहयोग मांगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के निष्कर्ष राज्य सरकार के साथ साझा किए जाएंगे।
अजित पवार बारामती जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, अजित पवार बुधवार को निजी विमान से मुंबई से अपने पैतृक शहर बारामती के लिए रवाना हुए थे। विमान बारामती एयरस्ट्रिप की टेबलटॉप लैंडिंग पट्टी से लगभग 200 मीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कोई भी यात्री जीवित नहीं बच सका।
हादसे में अन्य मृतक कौन थे?
अजित पवार के अलावा हादसे में पायलट कैप्टन सुमित कपूर (उड़ान अनुभव 15,000 घंटे), सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक (1,500 घंटे), पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई।
फडणवीस के अनुरोध पर मंत्री ने किया आश्वासन
इससे पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री से अपील की थी कि हादसे की सही वजह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाए और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाएं। नायडू ने कहा कि मंत्रालय ने इस अनुरोध को ध्यान में रखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक सुरक्षा सिफारिशें और नियामक या परिचालन संबंधी कदम, एएआईबी, डीजीसीए और अन्य संबंधित एजेंसियों के समन्वय से लागू किए जाएंगे।