अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर तहलका मचा दिया है. खास बात तो ये है कि कंपनी ने प्रॉफिट का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जानकारी के अनुसार चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 756 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी को प्रॉफिट 3,845 करोड़ रुपए का देखने को मिला है. इस प्रॉफिट का प्रमुख कारण अडानी विल्मर लिमिटेड की 13.5 फीसदी बेचकर कमाई गई रकम है, जोकि 3,286 करोड़ रुपए है.
वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में लाभ का आंकड़ा 449 करोड़ रुपए था. एकमुश्त असाधारण लाभ को छोड़कर, लाभ में 24 फीसदी की सालाना वृद्धि देखने को मिली है. हालांकि, रेवेन्यू में 7.5 फीसदी का सालाना घाटा हुआ है और आंकड़ा 26,966 करोड़ रुपए पर आ गया है. पिछले साल इसी अवधि में यह 29,180 करोड़ रुपये था. अगर बात EBITDA की करें तो मार्च तिमाही में 19 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जो मार्च 2024 की तिमाही में 3646 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,346 करोड़ हो गई.
किस सेगमेंट में कितनी हुई कमाई
इंटीग्रेटिड रिसोर्स मैनेज्मेंट (IRM) की बात करें तो चौथी तिमाही में 38 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 24.7 MMT की तुलना में 15.3 MMT हो गई. माइनिंग सर्विस बिजनेस में डिस्पैच सालाना आधार पर 10.7 फीसदी बढ़कर 14 एमएमटी हो गया. अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा विकसित किए जा रहे व्यवसायों – अर्थात् अनिल इकोसिस्टम और एयरपोर्ट बिजनेस में मजबूत इनकम ग्रोथ देखने को मिली है.
अनिल इकोसिस्टम की कुल आय वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 3,661 करोड़ रुपए हो गई, जबकि EBITDA 73 फीसदी बढ़कर 1110 करोड़ रुपए हो गया. एयरपोर्ट बिजनेस के लिए, आय में 29 फीसदी और EBITDA में 44 फीसदी की ग्रोथ हुई. जो क्रमशः 2,831 करोड़ रुपए और 953 करोड़ रुपए हो गई. 30 मार्च, 2025 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए, PAT वित्त वर्ष 24 में 3,249 करोड़ रुपए की तुलना में 1.2 गुना बढ़कर 7112 करोड़ रुपए हो गया. इस बीच, रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 1,00,365 करोड़ हो गया और EBITDA 26 फीसदी बढ़कर 16,722 करोड़ हो गया.
अडानी एंटरप्राइजेज ने किया डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 1 फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 1.30 रुपए का डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपए फेस वैल्यू के प्रत्येक पूर्ण रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर 1.30 रुपए (@ 130फीसदी) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (“एजीएम”) में कंपनी के शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है. कंपनी ने इस डिविडेंड प्राप्त करने के लिए कंपनी के सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट 13 जून, 2025 भी घोषित की. यदि शेयरधारकों द्वारा आगामी एजीएम में उक्त डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो उसे 30 जून, 2025 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा.
अडानी पोर्ट के प्रॉफिट में 50 फीसदी इजाफा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 3,023.10 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 2,014.77 करोड़ रुपए रहा था. एपीएसईजेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 7,199.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपए हो गई. समीक्षाधीन अवधि के दौरान व्यय 5,382.13 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,450.52 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 11,061.26 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2023-24 में 8,103.99 करोड़ रुपए रहा था.