मनाली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म बॉर्डर-2 की सफलता को बेहद सादगी भरे अंदाज़ में हिमाचल की वादियों के बीच सेलिब्रेट किया। बर्फ से ढके सेब के बगीचे में चारपाई पर बैठकर धूप सेंकते हुए सनी देओल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। मुस्कराते हुए उन्होंने दर्शकों का आभार जताया और कहा कि फिल्म को दर्शकों का शानदार प्यार मिल रहा है।

इस मौके पर सनी देओल ने फिल्म का चर्चित संवाद भी दोहराया— “आवाज़ कहां तक गई?” और फिर मुस्कुराकर बोले— “आपके दिलों तक।”

बुधवार को वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए मनाली पहुंचे थे और आने वाले कुछ दिन वहीं आराम और सुकून के साथ बिताने की योजना है। बताया जाता है कि सनी देओल पिछले करीब बीस वर्षों से मनाली के सरसेई गांव में लीज पर लिए गए एक कॉटेज में समय बिताते रहे हैं और साल का बड़ा हिस्सा वहीं गुजारते हैं।

मनाली से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है। उनके पिता, अभिनेता धर्मेंद्र, अपने जीवन के अंतिम वर्षों में सनी देओल के साथ यहां लंबे समय तक रहे थे। आमतौर पर सनी देओल फिल्म की शूटिंग या किसी बड़े कार्यक्रम के लिए मनाली से सीधे मुंबई या अन्य स्थानों के लिए रवाना होते हैं। बॉर्डर-2 के मुहूर्त के दिन भी वह यहीं से राजस्थान गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था।