सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हुआ है। लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाले 18, 22 और 24 कैरेट सोने के दाम शनिवार को कम हुए। वहीं, चांदी की चमक ने निवेशकों और खरीदारों को चौंका दिया और इसके दाम तेजी से बढ़े।
सोने के दाम में कटौती
24 कैरेट सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 540 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका नया भाव 1,30,150 रुपये हो गया। 22 कैरेट सोने की कीमत में 500 रुपये की कमी आई और यह अब 1,19,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 18 कैरेट सोने के दाम भी 410 रुपये टूटकर 97,610 रुपये तक आ गए।
सोने का एक साल का सफर
पिछले 14-16 महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। अगस्त 2024 में 24 कैरेट सोना 68,780 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस साल अक्टूबर में यह 1,35,000 रुपये तक पहुंच गया। यानी महज 16 महीनों में सोने ने लगभग 80 प्रतिशत की बढ़त दिखाई।
चांदी ने पकड़ी रफ्तार
जहां सोना पीछे खिंचा, वहीं चांदी ने रफ्तार पकड़ी। शनिवार को चांदी की कीमतों में 3,000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई और यह 1,90,000 रुपये के पार पहुंच गई। बाजार जानकारों के अनुसार, पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्रों में चांदी ने रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया।
सोने की कीमतों में थोड़ी राहत और चांदी की तेजी ने निवेशकों और ज्वैलरी खरीदारों के लिए सर्राफा बाजार को दिलचस्प बना दिया है।