नई दिल्ली। 5 दिसंबर 2025 की सुबह देशभर के आभूषण और कीमती धातु बाजार में हलचल देखने को मिली। डॉलर के मूल्य में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग में कमी के चलते सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही, जबकि चांदी ने मामूली तेजी दर्ज की।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 200 रुपये से अधिक गिरकर 1,29,802 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आया। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 1,700 रुपये की बढ़त के साथ 1,79,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची। ट्रेडिंग के दौरान सोना 1,30,029 रुपये तक पहुंचा, जबकि चांदी का इंट्राडे लो 1,79,200 रुपये पर देखा गया।
शहरों में सोने का रेट
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 1,18,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 1,18,840 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,29,650 रुपये पर ट्रेड हुआ। अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट की कीमत 1,18,890 रुपये और 24 कैरेट 1,29,700 रुपये के आसपास रही।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत केवल घरेलू मांग पर निर्भर नहीं करती, बल्कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकेत और डॉलर की चाल भी कीमतों को प्रभावित करती है।
अमेरिकी आंकड़ों का असर
अमेरिका में नवंबर के रोजगार आंकड़े कमजोर आने से वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की दिशा प्रभावित हुई। कमजोर पेरोल डेटा के चलते उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। ब्याज दरों में कटौती से निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर सकते हैं। फेड की अगली बैठक 9-10 दिसंबर को होनी है।
चांदी में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के भाव में हलचल रही। घरेलू बाजार में चांदी सुबह के कारोबार में लगभग 1,90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय हाजिर भाव 57.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ। चांदी की कीमतें सोने की तुलना में तेजी से बदलती हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल उद्योगों में बड़े पैमाने पर होता है।