आईडीबीआई में 51% से कम हिस्सेदारी नहीं बेचेगी सरकार

भारत सरकार आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में कम से कम 51% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इस बैंक में भारत सरकार और एलआईसी की 94 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक हिस्सेदारी बिक्री को लेकर मंथन प्रक्रिया चल रही है। 

मंत्रियों का पैनल करेगा अंतिम फैसला: जानकारी के मुताबिक डील के स्ट्रक्चर पर मंत्रियों का एक पैनल अंतिम फैसला करेगा। जानकार बता रहे हैं कि सरकार और एलआईसी औपचारिक रूप से सितंबर के अंत में खरीदार के हित को समझने की कोशिश करेंगे। इस बीच, ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक निवेशकों को 40% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देगा। 

हालांकि, भारत के वित्त मंत्रालय और आईडीबीआई बैंक के प्रतिनिधियों ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, एलआईसी के एक प्रतिनिधि ने अभी जवाब देने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 6.3% की वृद्धि हुई है। इससे ऋणदाता को लगभग 424.7 बिलियन रुपये (5.3 बिलियन डॉलर) का मार्केट वैल्यू मिला है। 

फिलहाल, बुधवार के कारोबार में बैंक का शेयर 2.44% की बढ़त के साथ 39.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 43 हजार करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here