बेंगलुरु से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दक्षिण भारत के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को अपने अशोक नगर स्थित कार्यालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह 55 साल के थे। यह घटना ऐसे समय हुई जब उनके कार्यालय और अन्य परिसरों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी थी।

घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, सीजे रॉय ने अपने कार्यालय में सिर में गोली मारी। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उनके परिवार के सदस्य वर्तमान में विदेश में हैं और पुलिस उनसे संपर्क में है।

इनकम टैक्स जांच का दबाव
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने सीजे रॉय से जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की थी। जांच में यह संभावना सामने आई कि उनकी संपत्ति घोषित आय से अधिक हो सकती है। लगातार हो रही टैक्स जांच और रिपोर्टिंग के कारण उन्हें मानसिक दबाव में रहने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आत्महत्या के असली कारणों की पुष्टि अभी जांच के बाद ही हो पाएगी।

सीजे रॉय कौन थे?
सीजे रॉय मूल रूप से केरल के कोच्चि के निवासी थे। उन्होंने दक्षिण भारत में Confident Group के माध्यम से रियल एस्टेट कारोबार में बड़ा नाम कमाया। कंपनी के प्रमुख संचालन के अलावा, वे फिल्म प्रोडक्शन से भी जुड़े रहे।

उन्होंने मलयालम फिल्म कसनोवा का निर्माण किया था, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल थे। इसके अलावा, उनकी कंपनी कुछ समय तक बिग बॉस मलयालम का टाइटल स्पॉन्सर भी रही, जिसे मोहनलाल ने होस्ट किया।