नई दिल्ली। जनवरी के खत्म होते ही फरवरी की शुरुआत होने जा रही है और इस महीने आम लोगों के लिए कई अहम बदलाव लागू होने वाले हैं। 1 फरवरी 2026 को देश का आम बजट पेश किया जाएगा और साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े नियमों में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन बदलावों का असर सीधे आपकी जेब, घरेलू खर्च, निवेश, टैक्स प्लानिंग और दैनिक जरूरतों पर पड़ सकता है। गैस सिलेंडर, ईंधन, सिगरेट-पान मसाला, बैंकिंग और FASTag तक कई क्षेत्रों में बदलाव संभव हैं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फेरबदल
1 फरवरी से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाएंगी। खासकर 14 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है। वहीं, पिछले महीनों में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। जनवरी में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती हुई थी और यह 1804 रुपये पर आ गया था। अब घरेलू सिलेंडर की नई कीमतों पर सबकी नजर लगी हुई है।

CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की दरों में बदलाव
लपीजी के अलावा 1 फरवरी से एटीएफ की नई दरें भी लागू होंगी, जिसका असर हवाई टिकट के दामों पर पड़ेगा। जनवरी में दिल्ली में एटीएफ की कीमत में करीब 7% की कटौती हुई थी। इसके अलावा, सीएनजी और पीएनजी की दरों में भी बदलाव संभावित है, जिससे वाहन चलाने और घरेलू गैस खर्च प्रभावित हो सकता है।

पान मसाला और सिगरेट पर अतिरिक्त टैक्स
1 फरवरी से तंबाकू उत्पाद और पान मसाला महंगे हो सकते हैं। सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू करने का निर्णय लिया है। नए नियमों के अनुसार इन उत्पादों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर लगेगा, जिससे उनकी कीमतों में बढ़ोतरी तय है।

FASTag में बदलाव
FASTag यूजर्स के लिए भी 1 फरवरी से नए नियम लागू होंगे। एनएचएआई के अनुसार कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करने में KYC प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे नए यूजर्स को आसानी होगी। यह कदम टोल सिस्टम को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

फरवरी में बैंक छुट्टियां
फरवरी की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती सहित फरवरी में करीब 10 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। इसलिए जरूरी बैंकिंग काम पहले से निपटाना लाभकारी होगा।