सोना और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को अचानक तेज गिरावट देखने को मिली। लगातार उछाल के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे कीमती धातुओं के दाम गिर गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार की शुरुआत होते ही सोना और चांदी लाल निशान में दिखाई दिए।
चांदी में सबसे बड़ी गिरावट
चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई। MCX पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का भाव 23,993 रुपये प्रति किलो पर आ गया, जो पिछले कारोबार के मुकाबले करीब 24,000 रुपये की गिरावट है। गुरुवार को चांदी ने ऐतिहासिक उछाल दिखाते हुए पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था। कारोबार के अंत में इसका भाव 3,99,893 रुपये प्रति किलो रहा था। इसके अलावा, चांदी का सर्वकालिक उच्चतम मूल्य 4,20,048 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था, जिसके बाद एक ही दिन में करीब 44,148 रुपये की गिरावट देखी गई।
सोने के भाव में भी गिरावट
सोने की कीमतों में भी भारी कमी आई। MCX पर सोने का भाव खुलते ही 10 ग्राम में करीब 8,000 रुपये तक कम हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि हालिया रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों ने लाभ को सुरक्षित करने के लिए मुनाफावसूली की, जिससे बाजार में समेकन देखा गया।
घरेलू बाजार में सोना-चांदी का हाल
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी लगातार चौथे दिन बढ़त में रही और 19,500 रुपये की तेजी के साथ 4,04,500 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) पर पहुंच गई।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 12,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जनवरी में सोने की कीमतों में अब तक 24% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जो छठे महीने लगातार तेजी का संकेत देती है। चांदी ने इस महीने लगभग 62% की छलांग लगाई है, जो इसके इतिहास में सबसे बड़ी मासिक बढ़त मानी जा रही है।
प्रमुख शहरों में सोने के दाम
-
मुंबई: 1,70,170 रुपये/10 ग्राम
-
कोलकाता: 1,69,950 रुपये
-
दिल्ली: 1,69,880 रुपये
-
चेन्नई: 1,70,670 रुपये
-
हैदराबाद: 1,70,440 रुपये
-
बंगलूरू: 1,70,310 रुपये
दक्षिण भारत के बाजारों में सोने के भाव उत्तर भारत की तुलना में अधिक बने हुए हैं।
चांदी के दाम
चांदी की तेजी को सीमित आपूर्ति और एआई डेटा सेंटर व सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग से बल मिला।
-
मुंबई: 4,01,760 रुपये/किलो
-
दिल्ली: 4,01,060 रुपये
-
चेन्नई: 4,02,920 रुपये
-
हैदराबाद: 4,02,390 रुपये
-
बंगलूरू: 4,02,070 रुपये
-
कोलकाता: 3,86,420 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स पर सोने का भाव 5,412.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि इससे पहले यह 5,500 डॉलर के करीब था। सोने ने पहले 5,586.20 डॉलर का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ था। चांदी 117.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि इससे पहले यह 119 डॉलर तक पहुंच चुकी थी।
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की नीतियों और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोना और चांदी खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों में तेज उछाल और समेकन दोनों देखने को मिल रहे हैं।