अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के असर से शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 1,337.39 अंकों की गिरावट के साथ 80,354.59 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 415.2 अंक लुढ़ककर 24,473 पर आ गया। इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स 823 अंक फिसलकर 81,691.98 पर और निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 पर बंद हुआ था।

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

