उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत 11 फरवरी को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपना वार्षिक बजट पेश करेगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
आगामी पंचायत चुनाव और वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बजट से कई जनकल्याणकारी और राहत आधारित घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर विशेष जोर दे सकती है।