नई दिल्ली: दिसंबर 2025 में भारत के निर्यात में मामूली लेकिन सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर में देश का कुल निर्यात 38.51 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल दिसंबर (37.8 अरब डॉलर) की तुलना में 1.87% अधिक है।

वहीं अप्रैल-दिसंबर 2025-26 के दौरान भारत का निर्यात 2.44% बढ़कर 330.29 अरब डॉलर हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 850 अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है।

भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक वार्ता के बारे में वाणिज्य सचिव ने बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधि लगातार चर्चा कर रहे हैं। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को और मजबूत बनाना है।