सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने सुस्त रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में स्थिरता रही। इसका मुख्य कारण क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा पिछले शुक्रवार को अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग में की गई कटौती है। इस निर्णय के बाद दुनियाभर के निवेशक सतर्क हो गए। सेंसेक्स ने 82,354 अंकों पर और निफ्टी 50 ने 25,005 अंकों पर खुलकर हलचल दिखाई।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी 50 में गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस 1.33% टूटकर सबसे आगे रहा। इसके बाद इटनरल में 1.14%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 0.90%, टीसीएस में 0.84% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.73% की गिरावट देखी गई।
वहीं, निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो ने 2.99% की बढ़त दर्ज की। आयशर मोटर्स 1.98%, हीरो मोटोकॉर्प 1.90%, सन फार्मा 0.94% और टाटा मोटर्स 0.92% की तेजी के साथ शीर्ष पर रहे।
IT शेयरों में गिरावट
मूडीज द्वारा अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग को AAA से AA1 करने के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मूडीज ने रेटिंग में कमी का कारण अमेरिका के बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान को बताया। चूंकि भारतीय आईटी कंपनियां अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से अर्जित करती हैं, इसलिए निवेशकों में चिंता बढ़ गई। नतीजतन, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.8% की गिरावट देखी गई।