मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग इवेंट को लेकर हलचल तेज़ हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में दोनों परिवारों के अलावा कई बड़े फिल्मी सितारे भी शामिल हो सकते हैं. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

अनंत और राधिका की शादी से पहले परिवार दूसरी बार ग्रैंड सेलिब्रेशन करने वाला है. डेक्कन क्रोनिकल्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये सेलिब्रेशन एक लग्ज़री क्रूज़ पर होने वाला है. सेलिब्रेशन 28 मई से 30 मई तक चलेगा. इस दौरान क्रूज़ 4380 किलोमीटर का सफर तय करेगा.

क्रूज़ पर करीब 800 मेहमान होंगे और ये क्रूज़ इटली से दक्षिणी फ्रांस जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सेलिब्रेशन में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं. क्रूज़ पर मेहमानों का खयाल रखने के लिए 600 स्टाफ होंगे. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है.

जामनगर में लगा था सितारों का मेला

अनंत और राधिका का पहला प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में हुआ था. शादी के इस सेलिब्रेशन में दुनियाभर से तमाम वीआईपी और फिल्मी सितारों का मेला लगा था. जामनगर में भी शाहरुख, सलमान और आमिर खाम की तिकड़ी नज़र आई थी. उनके अलावा तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान वहां इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार रिहाना भी पहुंचीं थीं और परफॉर्म किया था.

ये सितारे भी पहुंचे थे

पहले प्री-वेडिंग इवेंट में जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, सुहाना खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, नताशा पूनावाला, रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और नीतू सिंह समेत कई सितारे नज़र आए थे. इनके अलावा रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक भी इवेंट में शामिल हुए थे. अक्षय कुमार ने तो अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल ही जीत लिया था.