लोग अक्सर अपने भविष्य या बच्चों की पढ़ाई और करियर के लिए ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां धन सुरक्षित रहे और बेहतर रिटर्न भी मिले। पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाएँ इसी वजह से लंबे समय से भरोसेमंद विकल्प मानी जाती हैं। ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम, जिसे सामान्य भाषा में एफडी कहा जाता है।

क्या है यह योजना?
इसमें निवेशक एकमुश्त राशि जमा करते हैं और उस पर हर साल ब्याज मिलता है। चूंकि यह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, इसलिए इसमें निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5% वार्षिक ब्याज दे रहा है, जो कई बैंकों की तुलना में ज्यादा है।

कैसे बढ़ेगा पैसा?
मान लीजिए, कोई निवेशक आज 5 लाख रुपये इस स्कीम में पांच साल के लिए लगाता है। 7.5% ब्याज दर पर 5 साल बाद यह राशि बढ़कर करीब 7.25 लाख रुपये हो जाएगी।
अगर इस रकम को दोबारा अगले 5 सालों के लिए निवेश किया जाए, तो यह बढ़कर लगभग 10.51 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। तीसरे चरण में इसे फिर 5 साल के लिए जमा करने पर रकम करीब 15.24 लाख रुपये हो जाएगी।

फायदे की गणित
इस पूरी प्रक्रिया में निवेशक ने सिर्फ एक बार 5 लाख रुपये लगाए और 15 साल तक उस धन को छुआ तक नहीं। न तो हर महीने कोई किस्त चुकानी पड़ी और न ही बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम उठाना पड़ा। फिर भी, 15 साल बाद निवेशक को करीब 10 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।