भारतीय र‍िजर्व बैंक के गर्वनर शक्‍त‍िकांत दास ने बुधवार को रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान कर द‍िया. आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही रेपो रेट 4 प्रत‍िशत से बढ़कर 4.40% हो गया। इससे पहले आरबीआई ने आख‍िरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था.