सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी ने बाजार के तमाम पूर्वानुमानों को गलत साबित कर दिया है। सप्ताह की शुरुआत सोमवार को ही चांदी ने जबरदस्त उछाल दिखाया और इतिहास में पहली बार एक किलो चांदी का भाव तीन लाख रुपये के पार चला गया।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा ₹13,550 यानी 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ₹3,01,315 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमतों ने भी पीछे नहीं रहते हुए नए उच्चतम स्तर को छुआ।
जनवरी में चांदी ₹65 हजार तक बढ़ी
पिछले साल 2025 में जबरदस्त तेजी के बाद, 2026 में भी चांदी ने रिकॉर्ड स्तर बनाना जारी रखा है। जनवरी के महीने में चांदी की कीमत ₹65,614 प्रति किलो बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी ₹2,35,701 पर थी, जो अब ₹3,01,315 प्रति किलो तक पहुंच गई है।
सोने में भी तेज उछाल
सोने की कीमतों में भी भारी बढ़त देखी गई। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले शुक्रवार ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को कारोबार शुरू होते ही यह ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी केवल एक सत्र में सोने की कीमत में करीब ₹2,983 की तेजी दर्ज हुई। 31 दिसंबर 2025 को सोने की कीमत ₹1,35,804 प्रति 10 ग्राम थी, और अब तक यह ₹9,696 प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है।
कीमतों की बढ़त की वजह
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ की धमकी, निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ रहा है। इसी कारण सोने और चांदी में भारी निवेश बढ़ा और कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।