भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में की गई कटौती के बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और एचडीएफसी बैंक ने अपनी कर्ज दरों में कमी की घोषणा की है। इससे होम लोन सहित विभिन्न ऋणों की ब्याज दरों में गिरावट आने की संभावना है, जिससे ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।
BOB ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर घटाई
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में जानकारी दी कि उसने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। यह संशोधित दर 7 जून 2025 से प्रभाव में आ गई है, जिसके बाद अब बैंक की RLLR घटकर 8.15 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने यह कदम रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दर में कमी के बाद उठाया है।
एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर में भी संशोधन
वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी विभिन्न अवधियों की कोष की सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये संशोधित दरें भी 7 जून से लागू हो चुकी हैं। इसके अंतर्गत एक दिन और एक महीने की MCLR 8.90 प्रतिशत, तीन महीने की 8.95 प्रतिशत, और छह महीने तथा एक साल की दरें 9.05 प्रतिशत हो गई हैं। दो और तीन साल की ऋण अवधि के लिए दरें पहले के 9.20 प्रतिशत से घटाकर अब 9.10 प्रतिशत कर दी गई हैं।
आरबीआई ने किया था बड़ा ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 50 आधार अंकों (bps) की कटौती की थी, जिससे यह दर 6% से घटकर 5.5% पर आ गई है। यह फरवरी 2025 से शुरू हुई कटौती श्रृंखला का तीसरा चरण है। आरबीआई के इस कदम का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना और बैंकों की ऋण देने की क्षमता बढ़ाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बैंकों की एक्सटर्नल बेंचमार्क और MCLR आधारित कर्ज दरों में 30 बेसिस पॉइंट तक की गिरावट आ सकती है।