नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार दबाव में दिखाई दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 311.33 अंक की गिरावट के साथ 82,934.85 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 99.5 अंक गिरकर 25,486 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 90.98 पर ट्रेड हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मिली-जुली चाल
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व ने कमजोर प्रदर्शन किया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी लाभ कमाने वालों में रहे।

विश्लेषक की राय
ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि “भू-राजनीतिक अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपये में कमजोरी ने घरेलू शेयर बाजार की धारणा पर दबाव डाला है। अल्पकालिक सुधार के दौरान भी तेज उछाल की संभावना सीमित है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी बाजार में स्थिरता बनाए रखने और गिरावट को रोकने में मदद कर रही है।”

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखा गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक बढ़त में रहा, जबकि जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में सोमवार को छुट्टी के कारण बाजार बंद रहे।

कच्चे तेल और एफआईआई की गतिविधि
वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड का भाव 0.11 प्रतिशत बढ़कर 64.01 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 3,262.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,234.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 83,246.18 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 108.85 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,585.50 पर रहा।