महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के कारण 15 जनवरी को घोषित सार्वजनिक अवकाश के बावजूद शेयर बाजार में कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्पष्ट किया है कि इस दिन ट्रेडिंग पर कोई रोक नहीं होगी। हालांकि, एक्सचेंज ने यह भी बताया है कि 15 जनवरी को “सेटलमेंट हॉलिडे” घोषित किया गया है, जिससे सौदों के निपटान की प्रक्रिया प्रभावित होगी।

कारोबार होगा, लेकिन निपटान टलेगा

एनएसई के अनुसार, 15 जनवरी को सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगी। लेकिन महाराष्ट्र में बैंक बंद रहने के कारण क्लियरिंग और सेटलमेंट से जुड़ी गतिविधियां उस दिन संचालित नहीं की जा सकेंगी। इसी वजह से निवेशकों को सेटलमेंट में एक दिन की देरी का सामना करना पड़ेगा।

एक्सचेंज की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि 15 जनवरी को T+0 सेटलमेंट साइकिल के अंतर्गत किसी भी तरह का निपटान नहीं किया जाएगा। इस साइकिल से जुड़े सभी क्लियरिंग और सेटलमेंट दायित्वों को उस दिन स्थगित रखा जाएगा।

T+1 सेटलमेंट में बदलाव

सेटलमेंट हॉलिडे के चलते T+1 प्रणाली के तहत किए गए सौदों के निपटान शेड्यूल में भी संशोधन किया गया है।

  • 14 जनवरी को किए गए सौदे अब 15 जनवरी की बजाय 16 जनवरी को सेटल होंगे।

  • 15 जनवरी को किए गए सौदे भी सीधे 16 जनवरी को निपटाए जाएंगे।

इसका मतलब यह है कि निवेशक इस अवधि में शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे, लेकिन उनके डीमैट या बैंक खातों में शेयर या राशि का क्रेडिट एक दिन बाद मिलेगा।

2026 का शेयर बाजार अवकाश कैलेंडर

इसी बीच, भारतीय शेयर बाजारों के लिए वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। अगले साल कुल 15 दिनों तक बाजार बंद रहेगा। वर्ष की पहली छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगी।

2026 की पहली छमाही में प्रमुख बाजार अवकाश इस प्रकार हैं—

  • मार्च: 3 मार्च (होली), 26 मार्च (राम नवमी) और 31 मार्च (महावीर जयंती)

  • अप्रैल: 3 अप्रैल (गुड फ्राइडे) और 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती)

  • मई: 1 मई (महाराष्ट्र दिवस) और 28 मई (बकरीद)

एनएसई का यह निर्णय इस बात को सुनिश्चित करता है कि बैंकिंग अवकाश के बावजूद बाजार की गतिविधियां बाधित न हों। निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे 15 जनवरी के आसपास लेन-देन की योजना बनाते समय बदले हुए सेटलमेंट शेड्यूल को ध्यान में रखें।