श्रीनगर: तंगधार-माछिल के कुमकारी क्षेत्र में घुसपैठ करते 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया।
नई दिल्ली: नौसेना की संवेदनशील सूचनायें पाकिस्तान को भेजने वाले गैंग की खोज में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के 7 राज्यों में 16 ठिकानों पर एक साथ छापे मार कर साक्ष्य बरामद किए। एनआईए ने 19 जुलाई, 2023 में पाकिस्तानी जासूस मीर बलज खान को गिरफ्तार किया था। वह आकाश सोलंकी के सहयोग से जासूसी गैंग चला रहा था।
पुणेः एटीएस ने पुणे में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से आतंकी गतिविधियों व स्लीपिंग सेल में मदद करने वाले नौशाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया और उसके आवास से 7 सिम बॉक्स, 3,788 सिमकार्ड, 9 वाईफाई राउटर, एंटीना, इन्वर्टर, लैपटॉप जब्त किये।
प्रयागराजः पुलिस ने कई वर्षों से बंद पड़े मदरसे के तहखाने में नकली नोट छापने की छपाई मशीन, नकली नोटों की एल्यूमीनियम प्लेट, नंबरिंग मशीन, लैपटॉप व उपकरण, इंक, कागज आदि पकड़े। करोड़ों रुपये की नकली करेंसी बरामद कर मौलवी को गिरफ्तार किया।
मुरादनगरः मुरादनगर रेलवे स्टेशन व नहर पुल के बीच रेलवे लाइन की फिशप्लेट निकाल कर झाड़ियों में फेंकने वाले फुरकान अली को शिवा, तुषार, व सचिन नामक युवकों ने पकड़ा। झाड़ी से फिश प्लेट बरामद। देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटना चाहता था फुरकान।
ये केवल एक दिन की आधी-अधूरी खबरें हैं। इस प्रकार की खबरें या करतूतें साल के 365 दिनों में खूब होती हैं जिनका पता नहीं चल पाता। सारी खबरें एक दूसरे से जुड़ी हैं क्यूंकि सबका सूत्र और उद्देश्य एक है- 2047 तक गजवा-ए-हिंद! समाज, सरकार व राष्ट्र आंखें खुली रखें।
गोविंद वर्मा
संपादक 'देहात'