अभिनेता सूरज पंचोली "केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ" फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हादसे का शिकार हो गए। एक स्टंट शूट के दौरान वे आग से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूरज पंचोली का इलाज जारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य पंचोली ने बताया कि उन्होंने निर्माता से बात की। निर्माता ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वे फिल्म पर कुछ पैचवर्क कर रहे थे जिसमें आग का इस्तेमाल किया जा रहा था। सूरज इस स्टंट के दौरान आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने बताया कि वे थोड़ा ज्यादा घायल हो गए हैं, सूरज का इलाज जारी है, जल्द सब ठीक हो जाएगा।
फिल्म में नजर आएंगे ये अभिनेता
बता दें कि अभिनेता सूरज पंचोली "केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ" की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है। इसका निर्माण कनु चौहान ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐतिहासिक ड्रामा में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं।
इन फिल्मों में नजर आए सूरज
सूरज पंचोली ने 2015 में "हीरो" से अपने अभिनय की शुरुआत की और "सैटेलाइट शंकर" और "टाइम टू डांस" जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

जिया खान से भी रहा कनेक्शन
अभिनेता सूरज पंचोली का जिया खान के साथ कनेक्शन रहा। जिया खान ने 3 जून साल 2013 में अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाई गई थीं, उनकी मौत के मामले में सूरज पंचोली का भी नाम आया था। बता दें कि सूरज पर अपनी प्रेमिका व अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था, जिसके बाद इस साल अप्रैल में इस आरोप से बरी कर दिया गया था। मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सबूतों के अभाव में सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया।