तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी रिलीज़ 9 जनवरी को प्रस्तावित बताई जा रही है। हालांकि फिल्म से पहले ही अभिनेता एक गंभीर कानूनी मामले के चलते चर्चा में आ गए हैं। करूर भगदड़ कांड को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

12 जनवरी को CBI मुख्यालय में पेश होंगे विजय
सूत्रों के मुताबिक, थलापति विजय को 12 जनवरी को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में हाज़िर होना होगा। एजेंसी उनसे तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना को लेकर सवाल-जवाब करेगी। यह हादसा 27 सितंबर 2025 को करूर में विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की जनसभा के दौरान हुआ था, जब अचानक भीड़ बेकाबू हो गई थी।

भगदड़ में गई थीं कई जानें
करूर में आयोजित जनसभा के दौरान मची अफरा-तफरी ने भयावह रूप ले लिया था। अलग-अलग रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 110 से ज्यादा लोग घायल बताए गए थे। घटना के बाद प्रदेशभर में आयोजन की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हुए थे।

घटना के बाद विजय ने जताया था शोक
भगदड़ के अगले दिन थलापति विजय ने सोशल मीडिया के जरिए गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि करूर में हुई घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है और इस पीड़ा को शब्दों में बयान करना कठिन है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। साथ ही विजय ने यह भरोसा भी दिलाया था कि उनकी पार्टी इलाज करा रहे लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

घटना के बाद विजय को लेकर तीखी आलोचनाएं भी सामने आई थीं और कई लोगों ने आयोजन की जिम्मेदारी तय करने की मांग की थी। अब सीबीआई की पूछताछ के बाद इस मामले में आगे की दिशा तय होने की संभावना है।