मुरादाबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को चेक बाउंस मामले में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद कोर्ट ने 9 जनवरी 2026 को पेश होने का आदेश दिया है। यह विवाद 2017 में आयोजित एक शादी समारोह से जुड़ा है, जिसमें अमीषा को चार गानों पर प्रदर्शन करने के लिए 11 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे।

आयोजक पवन कुमार वर्मा, जो कि ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक हैं, ने आरोप लगाया कि अमीषा ने तय राशि लेने के बाद समारोह में हिस्सा नहीं लिया और उनसे किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं किया। पवन वर्मा ने 19 दिसंबर 2017 को कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।

दिसंबर 2024 में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसमें अमीषा ने 14 लाख रुपये लौटाने पर सहमति जताई। इसके तहत 6 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये का चेक दिया गया, लेकिन बैंक में जब यह चेक पेश किया गया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद आयोजक ने कई बार अमीषा और उनकी टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए एक्ट्रेस को तलब किया और अगली सुनवाई की तारीख 9 जनवरी 2026 तय की।

शादी समारोह में शामिल न होने का विवाद
16 नवंबर 2017 को दिल्ली रोड स्थित होलीडे रीजेंसी होटल में आयोजित शादी समारोह में अमीषा को प्रदर्शन के लिए बुलाया गया था। उन्हें एडवांस राशि उनके पर्सनल असिस्टेंट और अन्य माध्यमों से दी गई थी। आरोप है कि समारोह में शामिल न होने और संपर्क न करने के बाद आयोजक ने चेक बाउंस समेत पूरे विवाद को कोर्ट में उठाया।