पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी साझा की है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह सम्मान उन्हें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए मिला है।

दिलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली का आभार व्यक्त किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, “यह सब आपकी वजह से है, इम्तियाज सर।” उन्होंने इम्तियाज अली को टैग करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं थी।

‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एक और नॉमिनेशन भी मिला है। इसे टीवी फिल्म/मिनी सीरीज कैटेगरी में शामिल किया गया है। इस बार यह फिल्म अकेली भारतीय एंट्री के रूप में चुनी गई है। विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में होगी।

फिल्म की कहानी
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत ने पंजाब के चर्चित गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया। चमकीला अपने अलग अंदाज और गीतों के लिए पंजाब में मशहूर थे, लेकिन 1988 में उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म में उनकी पत्नी और साथ गाने वाली सिंगर अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में अन्य भारतीय नॉमिनेशन

अभिनेता/अभिनेत्रीफिल्म/सीरीजकैटेगरी
शेफाली शाहदिल्ली क्राइम सीजन 2बेस्ट एक्ट्रेस
जिम सर्भरॉकेट बॉयजबेस्ट एक्टर
नवाजुद्दीन सिद्दिकीसीरियस मेनबेस्ट एक्टर
सुष्मिता सेनआर्याबेस्ट ड्रामा सीरीज
अर्जुन माथुरमेड इन हेवनबेस्ट एक्टर

विनर्स और सम्मान

नामपुरस्कारश्रेणी
एकता कपूरलाइफटाइम अचीवमेंटप्रोड्यूसर
वीर दासवीर दास: लेडिंगकॉमेडी स्पेशल

दिलजीत दोसांझ के लिए यह नॉमिनेशन भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के लिए गर्व का पल है, और फैंस उनके लिए उत्साहित हैं।