पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 87 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।
शनिवार को उनके बेटे कुणाल कुमार ने विलेपार्ले स्थित श्मशान घाट पर दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया। सरकार की ओर से उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

अंतिम संस्कार से पहले मनोज कुमार का पार्थिव शरीर घर लाया गया था, जहां कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें आखिरी विदाई पर श्रद्धांजलि देने के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक, सलीम खान, अरबाज खान, प्रेम चोपड़ा जैसे तमाम सिलेब्रिटीज पहुंचे. अभिनेता डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. वहां मौजूद हर शख्त पत्नी की इस हालत को देखकर परेशान था.

अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही वे वहां सलीम खान से गले भी मिले.

अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि वह भारत के विश्व कला रत्न हैं. वह भारत रत्न हैं. मैं उन्हें सलाम करता हूं. वह हमारे बॉलीवुड के रत्न हैं और हमेशा रत्न बने रहेंगे.

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अपने काम से उन्होंने सभी का दिल जीता. अपनी देशभक्ति फिल्मों के अलावा, उन्होंने हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, दो बदन, पत्थर के सनम, नील कमल और क्रांति जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी एक्टिंग की और उन्हें डायरेक्ट भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here