मशहूर अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। उन्हें सुनने के लिए फैंस किसी भी हद तक चले जाते हैं। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती टूर’ के भारत चरण के टिकटों को लेकर फैंस में होड़ मची हुई है। हालांकि, अब कुछ फैंस के साथ ऑनलाइन टिकटों को लेकर धोखाधड़ी भी हुई है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों को लेकर हुई धोखाधड़ी
ऑनलाइन ठगी कोई नई बात नहीं है और खास तौर पर जब सेलिब्रिटी कॉन्सर्ट की बात आती है, तो साइबर अपराधियों के लिए यह अपना खेल खेलने का एक मौका होता है। इसलिए दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट से पहले, दिल्ली पुलिस ने सभी को ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने और केवल सही लिंक पर क्लिक करने के लिए सचेत किया। फिर भी भारत में दिलजीत दोसांझ के ‘ दिल-लुमिनाती टूर ‘ की टिकट बिक्री में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
महिला के साथ हुई ऑनलाइन ठगी
कथित तौर पर, एक महिला और उसकी दोस्त एक ऑनलाइन घोटाले के शिकार हो गए और उन्हें 15 हजार रुपये के अलावा और छह हजार रुपये का नुकसान हुआ। महिला के अनुसार, घोटालेबाज ने भरोसा बनाने के लिए अपना आधार कार्ड दिया, फिर भी उन्होंने कबूल किया कि उस पर विश्वास करना उनकी गलती थी। हालांकि, उन्होंने एक सही काम किया। जैसे ही उसे पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला ने लिखा, “इस अकाउंट धर्मेंद्र सिंह ने दिलजीत दोसांझ के शो के लिए नकली टिकट बेचकर मुझे और कुछ और लोगों को धोखा दिया है। उसने मुझसे 15 हजार रुपये, मेरे दोस्त से 6 हजार रुपये और भगवान जाने दूसरों से कितने पैसे लिए।” पीड़िता ने दूसरे नंबर का इस्तेमाल करके धर्मेंद्र सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत नहीं बदली। उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ब्लॉक कर दिया गया है।