बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता गोविंदा अब अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत में अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी।

गोविंदा ने कहा कि हाल ही में उन्होंने अधिक व्यायाम किया था, जिससे थकान और कमजोरी महसूस हुई। उन्होंने यह भी कहा कि योग और प्राणायाम शरीर के लिए बेहतर हैं, जबकि अत्यधिक व्यायाम खतरनाक हो सकता है। अभिनेता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं दी हैं और वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

एक्टर के दोस्त और वकील ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा कल शाम घर में अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें डिसओरिएंटेशन अटैक आया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उनकी जांच जारी थी।

गोविंदा अपने दौर की कई हिट फिल्मों जैसे 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दीवाना मस्ताना', 'दुल्हे राजा', 'हीरो नंबर 1' और 'बेटी नंबर 1' के लिए जाने जाते हैं। हालांकि फिल्मों में सफलता के बावजूद उन्हें व्यक्तिगत जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

गोविंदा ने प्रशंसकों का धन्यवाद किया और कहा कि अब वे पूरी तरह ठीक हैं, जिससे उनके फैंस को राहत मिली है।