ग्रैमी पुरस्कार विजेता नाओमी जुड का 76 वर्ष की आयु में निधन

कई ग्रैमी पुरस्कार विजेता रहीं नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बारे में  नाओमी की बेटी और अभिनेत्री एशले जुड ने शनिवार को एक बयान में करते हुए जानकारी दी।शनिवार को जारी अपने बयान में एक्ट्रेस एशले ने कहा कि, ‘आज हम बहनों ने एक त्रासदी का अनुभव किया। हमने मानसिक बीमारी के चलते अपनी मां को खो दिया।’ उन्होंने आगे लिखा कि,”हम बिखर गए हैं। हम गहरे दुख में हैं और हम जानते हैं कि जैसे हम उनसे प्यार करते थे, वैसे ही जनता भी उनसे प्यार करती है।”

नाओमी के पति और उनके साथी गायक साथी गायक लैरी स्ट्रिकलैंड की ओर से एक बयान में जानकारी दी गई कि जुड का टेनेसी के नैशविले के पास निधन हुआ। फिलहाल नाओमी की मौत के बारे में किसी भी तरह का कोई विवरण जारी नहीं किया गया है। दुख की इस घड़ी में परिवार ने गोपनीयता की मांग की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 1980 और 1990 के दशक में जुड्स के पास कई सोलो गानों की सीरीज थी। जबकि साल 1994 में उन्होंने 12 गानों का एक एल्बम तैयार किया, जो ग्रैमी-विजेता हिट व्हाई नॉट मी, मामा हीज़ क्रेज़ी जैसे गानों से भी ऊपर था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here