कंगना ने बॉलीवुड के नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर शेयर की

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री बेबाक तरीके से हर मुद्दे पर अपनी राय भी रखती हैं। यही वजह है कि अपने इस अंदाज की वजह से वह आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इन सबके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज, वीडियोज और खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टोरी शेयर की है।इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता लहंगा पहने लड़कियों का गेटअप लिए नजर आ रहे हैं। शेयर की गई इस फोटो में नवाजुद्दीन सुनहरे रंग का लहंगा पहने सलाम करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, सो हॉट। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी इस फोटो पर टैग किया है। 

टीकू वेड्स शेरू

दरअसल, अभिनेता की यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म टिकू वेड्स शेरू के सेट से ली गई है। एक्ट्रेस ने फोटो में इस फिल्म के नाम का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर में मिसेज शीतल शर्मा को भी टैग किया है। अभिनेत्री ने बीते साल की अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी।

टीकू वेड्स शेरू

इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को साई कबीर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यहा पहली बार नहीं है जब कबीर और कंगना साथ काम कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

टीकू वेड्स शेरू

इससे पहले बीते साल ही अभिनेत्री ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया था। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान लिए रही हूं, उसी दिन मेरा बतौर प्रोड्यूसर सफर शुरू हो रहा है।

कंगना रणौत

उन्होंने आगे लिखा था, अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरों का फर्स्ट लुक आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह मेरे दिल का टुकड़ा है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही थिएटर में मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here