मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी फिर से सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनकी हालिया प्रतिक्रिया को लेकर उन्हें लोगों ने जमकर ट्रोल किया।

डिनर डेट के दौरान विवाद:
शनिवार शाम मुनव्वर अपनी पत्नी महजबीन के साथ मुंबई में गौरी खान के रेस्टोरेंट टौरी पहुंचे। डिनर के बाद जब वे पैपराजी से बात करने के लिए बाहर आए, तभी कुछ स्थानीय बच्चे उनके पास आए और उनसे खाना देने की बात कही।

मुनव्वर का जवाब और ट्रोलिंग:
मुनव्वर ने बच्चों से कहा कि “यहां का खाना तुम्हें जमेगा नहीं।” उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने इसे घमंड बताया, जबकि अन्य ने पूछा कि वहां का खाना ऐसा क्या है जो बच्चों को पसंद नहीं आएगा। हालांकि, मुनव्वर के फैंस ने उनका समर्थन भी किया।

वर्क फ्रंट:
फारूकी इन दिनों बिग बॉस 17 के विजेता के रूप में चर्चा में हैं और वे हाल ही में ‘पति, पत्नी और पंगा’ शो को होस्ट कर रहे थे। शो का फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है और अब वे जल्द ही नए शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के लिए तैयार हैं।