नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ में चारों तरह वाहवाही लूटने के बाद अभिनेत्री शेफाली छाया इस बार दवाओं के काले कारोबार पर से परदा उठाने वाली हैं। उनकी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सीरीज वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन के आने का मुहूर्त निकलना अभी बाकी है लेकिन उससे पहले शेफाली एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखने वाली हैं। ‘ह्यूमन’ नामक ये कहानी है देश में इंसानों पर होने वाले दवाओं के गैरकानूनी परीक्षणों की और इसमें शेफाली छाया के साथ ओटीटी व सिनेमा के तमाम सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘मर्दानी 2’ में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता विशाल जेठवा भी वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ में एक खास किरदार निभाते दिखेंगे।
वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ में शेफाली शाह के साथ दिखेंगी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी और विशाल जेठवा जैसे दमदार कलाकार। इनके अलावा सीरीज के लिए राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे भी चौंकाने वाले किरदार करते दिखेंगे। विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह की बनाई वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर अगले साल रिलीज होने वाली है। इस बारे में विपुल अमृतलाल शाह कहते हैं, "वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ चिकित्सा जगत की पृष्ठभूमि पर है और इसमें हकीकत में होने वाले अमानवीय मेडिकल परीक्षणों पर से परदा उठाया गया है। मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने इसकी पटकथा लिखी है और ये एक बेहद रोमांचक सीरीज है।"
वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ का निर्देशन इसके लेखक मोज़ेज सिंह ने ही किया है। वह कहते हैं, “वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ एक ऐसी श्रृंखला है जो जीवन और मृत्यु के बारे में एक बहुत ही अनोखा पहलू पेश करती है। यह मेरे लिए एक बहुत ही संजीदगी भरा काम रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस कहानी में कई सारे ऐसे तत्व हैं जिनसे मैं अपना सीधा नाता बनता देखता हूं।" सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री शेफाली शाह कहती हैं, “जब मैंने ये स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं अस्पतालों और वैक्सीन परीक्षणों की दुनिया की कल्पना कर पा रही थी। मेरा किरदार डॉ. गौरी नाथ का है और वह ऐसी शख्सियत हैं जिनसे मिलते जुलते किरदार आप को अपने आसपास ही दिख जाएंगे।”