कटक (ओडिशा)। ऐतिहासिक बालीयात्रा मैदान में बॉलीवुड सिंगर श्रिया घोषाल के कॉन्सर्ट के दौरान भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें दो दर्शक सहित एक युवती बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही दर्शकों में धक्का-मुक्की होने लगी थी। भीड़ सिंगर की झलक पाने के लिए मंच के पास लगी बैरिकेडिंग के पास इकट्ठा हो गई थी। बेहोश हुए लोगों को तुरंत फर्स्ट एड सेंटर ले जाया गया और बाद में नज़दीकी अस्पताल में उनका उपचार किया गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और आयोजकों ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है।
श्रिया घोषाल का यह कॉन्सर्ट इस साल बाली यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था। बाली यात्रा 5 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेलिब्रिटीज के प्रोग्राम शामिल थे।
बाली यात्रा का यह ऐतिहासिक आयोजन ओडिशा के समुद्री अतीत को याद दिलाने के लिए प्रसिद्ध है। बोइता बंदना अनुष्ठान के माध्यम से स्थानीय समुद्री परंपरा का स्मरण किया जाता है। हर साल लाखों लोग इस मेले में शामिल होते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं।