कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश फिर से अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके यश इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘टॉक्सिक’ की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
‘टॉक्सिक’ के टीजर में यश के दमदार अंदाज और अलग-अलग लुक्स को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय, टोविनो थॉमस और सुदेव नायर जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की है।
मेकर्स ने जानकारी दी है कि टीजर ने रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का फुल टाइटल ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ है और इसे सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की गई है और हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित अन्य भाषाओं में डब भी होगी।
टीजर में यश के किरदार ‘राया’ को दर्शाया गया है, जिसमें उनके अलग और दमदार अंदाज को दिखाया गया है। 2 मिनट 51 सेकंड के इस टीजर ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या यश की ‘टॉक्सिक’ 2025 की सबसे चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ को टक्कर दे पाएगी।
यश ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म ‘मोगीना मनसु’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’, ‘संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’, ‘मास्टरपीस’ और कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 2022 में उनकी ‘KGF चैप्टर 2’ रिलीज हुई थी। चार साल बाद यश अपनी नई फिल्म के साथ फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं, और फैंस में फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।