अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट ‘द मेन्शन हाउस’ में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद वरुण धवन ने पहली तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि धवन और दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त रहे हैं.
वरुण और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले काफी समय से चल रही थीं. हालांकि रविवार को धवन लंबे समय से अपनी महिला मित्र रहीं दलाल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.
Varun Dhavan ने Natasha Dalal के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जीवन भर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया.” वरुण धवन की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खूब बधाई दे रहे हैं.
वरुण नताशा की शादी में धवन के पिता फिल्मकार डेविड धवन, मां लाली, भाई रोहित और उनका परिवार, उनके चाचा तथा गुजरे जमाने के अभिनेता अनिल धवन तथा उनका परिवार और साथ ही दलाल परिवार मौजूद था. इसके अलावा धवन अभिनीत दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के निर्देशक शशांक खैतान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी विवाह स्थल पहुंचे.