इजराइल के हमले में 51 लोगों की मौत, 223 घायल : लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री

तेल अवीव: इजरायल ने बुधवार को एक बार फिर लेबनान पर भीषण हमला किया है। इस हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है, जबकि 223 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि उनके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 280 ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन इलाकों को भी निशाना बनाया गया, जहां से उत्तरी इजरायल पर सुबह हमले किए गए थे। यह हमला तेल अवीव में मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर किए गए हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले के बाद किया गया है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को इजरायली हमलों में 55 लोगों की मौत हो गई और 223 अन्य घायल हो गए। यह संख्या पिछले दो दिनों में लेबनान में मारे गए 564 लोगों और 1,800 से अधिक के घायल होने के अतिरिक्त है। मृतकों में करीब 150 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने यह नहीं बताया कि बुधवार को कितनी महिलाएं और बच्चे घायल हुए। वर्ष 2006 में इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद इस सप्ताह में हुए यह सबसे भीषण हमले हैं। इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार को जिन जगहों पर हमले किए गए, वहां हिजबुल्लाह ने हथियार रखे हुए थे और सैन्य ढांचा बनाया हुआ था।

लेबनान में जमीनी अभियान की तैयारी : इजराइली सेना प्रमुख

इजरायली सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा कि आईडीएफ लेबनान में संभावित जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। देश की उत्तरी सीमा पर सैनिकों को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल हेर्जी हालेवी ने कहा कि हालिया हवाई हमला लेबनान में दाखिल होने के लिए जमीन तैयार करने और हिजबुल्लाह को नेस्तानाबूत करने के लक्ष्य को सामने रख कर किया गया उन्होंने कहा कि उत्तरी इजराइल के विस्थापित नागरिकों को उनके घरों में वापस भेजने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हम एक युद्धाभ्यास की प्रक्रिया तैयार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here