ताइवान में शनिवार शाम एक शक्तिशाली भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी के सु’आओ टाउनशिप से लगभग 20 किलोमीटर दूर समुद्री क्षेत्र में स्थित बताया गया है। तेज झटकों के कारण कई इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी से करीब 32 किलोमीटर पूर्व दिशा में था और इसकी गहराई लगभग 72 से 73 किलोमीटर मापी गई। झटकों का असर केवल ताइवान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दक्षिणी जापान के द्वीपों में भी इसे महसूस किया गया। राजधानी ताइपे में ऊंची इमारतें हिलती नजर आईं, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
ताइवान के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि यह भूकंप उत्तर-पूर्वी तटीय इलाके के पास देर रात आया और पूरे द्वीप में इसके झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप का प्रभाव जापान, फिलीपींस और चीन के कुछ हिस्सों तक दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में ताइवान में यह दूसरा बड़ा भूकंप है, जिससे भूकंपीय गतिविधियों को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।