ढाका। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में एक दर्दनाक घटना में 30 वर्षीय हिंदू युवक रिपन साहा की मौत हो गई। वह एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत था और उस समय गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहा था, जिसने पेट्रोल का भुगतान किए बिना भागने की कोशिश की। गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ गया।

घटना शुक्रवार को सुबह करीब 4:30 बजे करीम फिलिंग स्टेशन, गोलंदा मोड़ पर हुई। पुलिस के अनुसार, काले रंग की एसयूवी में लगभग 5000 टका (करीब 3710 रुपये) का ईंधन भरा गया था। जब चालक बिना भुगतान गाड़ी लेकर भागा, तो रिपन साहा ने उसे रोकने के लिए सामने खड़ा हो गया। आरोप है कि चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और रिपन को कुचलकर फरार हो गया।

राजबाड़ी सदर थाने के प्रभारी खोंदकर जियाउर रहमान ने बताया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर मालिक अबुल हाशेम उर्फ सुजन और चालक कमाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का राजनीतिक संबंध

पुलिस के मुताबिक, अबुल हाशेम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का पूर्व जिला कोषाध्यक्ष और जिला जुबो दल का अध्यक्ष रह चुका है। यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा के संदर्भ में देखी जा रही है।

बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद (BHBCUC) ने हाल ही में आरोप लगाया कि आम चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराने के लिए सांप्रदायिक हिंसा बढ़ रही है। इस साल 12 फरवरी को देश में संसदीय चुनाव होने हैं। केवल दिसंबर 2025 में ही देशभर में सांप्रदायिक हिंसा की 51 घटनाएं दर्ज की गई थीं।

हाल के अन्य हिंसक घटनाएं

  • 2 दिसंबर: नरसिंदी में 42 वर्षीय जौहरी प्रांतोष सरकार की गोली मारकर हत्या।

  • 18 दिसंबर: मायमेनसिंह में 25 वर्षीय दिपु चंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और शव जलाया।

  • 24 दिसंबर: राजबाड़ी में अमृत मंडल की कथित उगाही पर लिंचिंग।

  • 31 दिसंबर: खोकोन चंद्र दास पर हमला, 3 जनवरी को अस्पताल में मौत।

जनवरी की हत्याएं:

  • 5 जनवरी: पलाश उपजिला में किराना दुकानदार मोनी चक्रवर्ती की धारदार हथियार से हत्या।

  • 5 जनवरी: जेसोर जिले में आइस फैक्ट्री मालिक और पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या।

  • 6 जनवरी: नौगांव जिले में चोरी के आरोप से बचने के लिए मिथुन सरकार की नहर में मौत।

  • 7 जनवरी: रंगपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगेश चंद्र रॉय और पत्नी शुभर्णा रॉय की घर में हत्या।