बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट क्षेत्र में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी गई। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग दहशत में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आग घर को तेजी से अपनी चपेट में ले रही थी और परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

सप्ताह की शुरुआत में ही फेनी जिले के डागनभुइयां में बदमाशों ने एक हिंदू व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, बांग्लादेश के जगतपुर गांव में सोमवार को 27 वर्षीय ऑटो चालक समीर दास का शव खेत में पाया गया। रविवार शाम को घर से ऑटो में निकले समीर देर रात तक वापस नहीं लौटे, जिससे परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

ब्रिटेन के सांसद ने जताई चिंता
ANI के अनुसार, ब्रिटेन के सांसद वाब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने संसद में कहा कि सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने चाहिए।

ब्लैकमैन ने यह भी कहा कि देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी, अवामी लीग, पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि जनमत सर्वेक्षण में उसे लगभग 30% समर्थन प्राप्त है।